मूल्यांकन के आधार पर राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3(3), राजभाषा नियम 1976 के नियम-5 का पूर्णत: अनुपालन करने; छमाही के दौरान दो हिंदी कार्यशालाएं और दो हिंदी बैठकों का आयोजन करने; क,ख एवं ग क्षेत्रों में स्थित कार्यालय में हिंदी पत्राचार और हिंदी टिप्पण हेतु निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करके हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 सदस्य कार्यालयों को शील्ड प्रदान किया गया तथा इस छमाही के दौरान हिंदी गृह पत्रिका प्रकाशित करने वाले 5 कार्यालयों को भी प्रशस्ति-पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
अतिथि एवं मुख्य समीक्षक के रूप में उपस्थित अजय कुमार चौधरी, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) द्वारा कार्यालयों के सरकारी कामकाज में अधिकाधिक प्रयोग और राजभाषा हिंदी की प्रगति के संबंध में उत्पन्न समस्याओं का निवारण किया गया तथा निर्धारित लक्ष्य नहीं प्राप्त करने वाले सदस्य कार्यालयों को भी लक्ष्य प्राप्त करने का सुझाव दिया गया। ताकि गृह मंत्रालय द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन हेतु पुरस्कृत किया जा सके ।नरेंद्र विठोबा नितनवरे, अपर महानिदेशक व विभागाध्यक्ष एवं अध्यक्ष, नराकास (का.-2), लखनऊ ने कार्यालयों से अधिकाधिक कार्य हिंदी में करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि हिंदी मे कार्य करने का संकोच छोड़कर कर शुरू करें तो लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जासकता है. उन्होंने कहा कि हिंदी बड़ी सरल और सशक्त भाषा है जिसमें अभिव्यक्ति की अपार सम्भावना है.
इनके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित सभी सदस्य कार्यालयों के विभागाध्यक्ष/कार्यालय प्रमुख/ कार्यालयाध्यक्ष एवं राजभाषा अधिकारी तथा राजभाषा संवर्ग के अन्य अधिकारियों का भी हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
तत्पश्चात ओम प्रकाश, निदेशक एवं राजभाषा अधिकारी तथा सदस्य सचिव, नराकास (का.-2), लखनऊ द्वारा सदस्य कार्यालयों की छमाही प्रगति रिपोर्ट के आंकड़ों की समीक्षा को प्रस्तुतिकरण पॉवर पॉइंट के माध्यम से किया गया। केंद्रीय भूजल बोर्ड की "नीर" हिन्दी गृह त्रिमासिक पत्रिका अंक-1 वर्ष 2023 का अनावरण भी किया गया ।
अध्यक्ष, नराकास (का.-2), लखनऊ द्वारा सभी सदस्य कार्यालयों को राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आग्रह किया गया। अध्यक्ष द्वारा राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3(3), राजभाषा नियम 1976 के नियम-5 का पूर्णत: अनुपालन करने और छमाही के दौरान दो हिंदी कार्यशालाएं और दो हिंदी बैठकों का आयोजन करने तथा कार्यालय में हिंदी पत्राचार और हिंदी टिप्पण हेतु निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्य कार्यालयों को शील्ड प्राप्त करने तथा छमाही के दौरान हिंदी गृह पत्रिका प्रकाशित करने वाले कार्यालयों की सराहना की गई।
सदस्य सचिव ओम प्रकाश, निदेशक एवं राजभाषा अधिकारी द्वारा कार्यालय में हिंदी को प्रोत्साहित करने हेतु शील्ड और प्रशस्ति-पत्र प्राप्त नहीं करने वाले कार्यालयों को भी आगामी बैठकों में शील्ड और प्रशस्ति-पत्र प्राप्त करने के लिए अपने कार्यालय में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु हरसम्भव प्रयास करने का आग्रह किया गया। अंत में निहारीका गुप्ता के धन्यबाद प्रस्ताव के साथ बैठक संपन्न हुआ ।