# आतंक के खिलाफ इजरायल का बड़ा फैसला, लश्कर-ए-तैयबा को किया आंतकी संगठन घोषित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 21, 2023

# आतंक के खिलाफ इजरायल का बड़ा फैसला, लश्कर-ए-तैयबा को किया आंतकी संगठन घोषित


मुंबई : (मानवी मीडिया) 
 26/11 हमले की 15वीं बरसी से पहले इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को आंतकवादी संगठन घोषित कर दिया है. भारत में इजरायल के दूतावास ने बताया कि मुंबई आंतकवादी हमलों की 15वीं बरसी से पहले इजराइल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन की लिस्ट में डाला गया है.

इजरायली दूतावास ने कहा कि इसे लेकर सभी तरह के जरूरी दस्तावेजों को तैयार कर लिया गया है और इसी के साथ अब लश्कर-ए-तैयबा इजरायल की अवैध आतंकी संगठनों की लिस्ट में शामिल हो गया है. हालांकि, भारत सरकार ने अभी तक इसका अनुरोध इजराइल सरकार से नहीं किया था.

भारत में इजरायल के दूतावास ने कहा, ‘मुंबई आतंकवादी हमलों की स्मृति के 15वें वर्ष के प्रतीक के रूप में, इजरायल राज्य ने लश्कर-ए-तैयबा को एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है.

मुंबई में 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुम्बई को बम विस्फोटों और गोलीबारी से पूरी तरह दहला दिया था. इस आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. यह हमला 29 नवंबर तक चला था. इसमें नौ आतंकवादी भी मारे गए थे और जिंदा पकड़े गए आतंकवादी कसाब को बाद में फांसी दी गई थी.

Post Top Ad