लखनऊ : (मानवी मीडिया) भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए लखनऊ में रैली आयोजित की जायेगी। इसके लिए सेना का मैदान तैयार हो चुका है। मंगलवार को सैन्य अफसरों ने अपनी सभी तैयारियों की समीक्षा करते हुए अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहने की सलाह दी है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड भर्ती मुख्यालय की ओर से 16 नवंबर को आयोजित होने वाली इस भर्ती के दौरान 11000 हजार उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया है।
यह रैली उत्तर प्रदेश में रैलियों की श्रृंखला में तीसरी होगी और सात दिनों की अवधि के लिए निर्धारित है और इसमें अप्रैल 2023 के महीने में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास करने वाले उम्मीदवार भाग लेंगे। रैली से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
ये जानकारी मध्यकमान सेना प्रवक्ता शांतनु प्रताप ने दी है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं और 8वीं) और अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल की रिक्तियों के लिए इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के उम्मीदवारों के भाग लेने की उम्मीद है।