(मानवी मीडिया) : इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध को करीब डेढ़ महीने हो चुके हैं. इस जंग में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. लाखों लोग बेघर हो गए हैं. इजरायल पर हमास आतंकियों की तरफ से किए गए हमले के बाद से ही इजरायली सेना गाजा पट्टी पर बमबारी कर रही है. आईडीएफ आसमान से लेकर जमीनी ऑपरेशन चलाकर हमास आतंकियों के ठिकानों को खत्म कर रही है.
युद्ध में हो रही बेगुनाहों की मौत को लेकर पूरी दुनिया में जमकर बयानबाजी हो रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बारे में विवादित बयान दिया है. उन्नीथन केरल के कासरगोड में फिलिस्तीन एकजुटता रैली को संबोधित करते हुए ये विवादित बयान दिया है. उन्नीथन ने कहा कि बेंजामिन नेतन्याहू एक अपराधी हैं और उन्हें बिना मुकदमे के गोली मार देनी चाहिए.
कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, नूर्नबर्ग परीक्षण नामक चीज का उपयोग युद्ध अपराधों में शामिल लोगों के लिए किया गया था. जिसमें बिना किसी मुकदमे के युद्ध के अपराधियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसलिए अब वक्त आ गया है कि नूर्नबर्ग मॉडल का परीक्षण किया जाए. बेंजामिन नेतन्याहू दुनिया के सामने युद्ध अपराधी के रूप में बनकर खड़े हैं. इसलिए उन्हें बिना किसी मुकदमे के गोली मार देनी चाहिए. बेंजामिन उच्च स्तर की क्रूरता करने पर उतर आए हैं.