लखनऊ : (मानवी मीडिया) किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर की पांच मांगे पूरी हो गई हैं। बताया जा रहा है जल्द ही दो अन्य मांगे भी पूरी हो जायेंगी। इसकी जानकारी केजीएमयू की कुलसचिव की तरफ से केजीएमयू नर्सेज एसोसिएशन को दी गई है। सोमवार को प्रमोशन मिलने के बाद सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने केजीएमयू की कुलसचिव को पुष्प गुच्छ भेंट कर धन्यवाद दिया है।
दरअसल, केजीएमयू नर्सेज एसोसिएशन की तरफ से कुलसचिव को नर्सेज से संबंधित समस्याओं के संबंध में जानकारी दी गई थी। इसके लिए पत्रचार भी किया गया था। केजीएमयू नर्सेज एसोसिएशन के संरक्षक प्रदीप गंगवार ने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर की 7 माँगो में से लगभग 5 माँगो का निस्तारण कर दिया गया है। जो मांगे पूरी हुई हैं उनमें पदोन्नति , एसीपी , सीसीएल, ईएल, एलटीसी का भुगतान , पदनाम परिवर्तन शामिल हैं।
20 सीनियर नर्सिंग ऑफिसर्स को सहायक नर्सिंग अधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई और 22 सहायक नर्सिंग अधीक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि प्राप्त हुई। इसके अलावा उन्होंने बताया कि नवनियुक्त नर्सिंग ऑफिसर को एचआरए का भुगतान और नर्सेज की यूनिफार्म तय करने का आदेश अभी जारी नहीं किया गया। पदोन्नति, एसीपी मिलने से नर्सिंग ऑफिसर में उत्साह हैं।