मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 7, 2023

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा


लखनऊ ( मानवी मीडिया) राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश के राज्य कर्मचारियो राज्य निधि से सहायता प्राप्त अधिशासी निकायों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, जिला परिषदों के कर्मचारियों, कार्य प्रभारित एवं दैनिक वेतन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को दिवाली से पूर्व बोनस दिए जाने के आदेश का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अवगत कराया है कि संयुक्त परिषद ने 3 नवंबर को मुख्यमंत्री  के आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक पत्र भेजते हुए 6 नवंबर से पहले बोनस के भुगतान  का आदेश करने की मांग किया था, क्योंकि पांच दिवसीय दिवाली पर्व का पहला त्यौहार, धनतेरस 10 नवंबर को है। ऐसे में यदि 6 नवंबर तक बोनस का आदेश नहीं होता तो कर्मचारियों को बोनस का लाभ नहीं मिल पाता ।शासन ने कर्मचारियों को समय से बोनस का आदेश जारी कर दिया है इसके लिए प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की तरफ से संयुक्त परिषद ने मुख्य मंत्री जी का आभार व्यक्त किया है। केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को भी अब नवंबर के वेतन के साथ 46% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होगा ।इससे प्रदेश के 12 लाख राज्य कर्मचारी एवं 16 लाख पेंशनर्स को तत्काल लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ते के आदेश से पेंशनर्स को भी दिवाली का तोहफा दिया गया है।

 जे एन तिवारी ने कहा कि हालांकि बोनस की गणना के लिए अधिकतम सीमा 7000 ही रखी गई है जिसके आधार पर 6809 रुपए ही बोनस के रूप में प्राप्त होते हैं जो कि आज के महंगाई के युग में बहुत कम है। जे एन तिवारी ने बोनस गणना की सीमा 18000 करने की मांग भी किया था । संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण जी दुबे उपाध्यक्ष, त्रिलोकी नाथ चौरसिया, महामंत्री अरुणा शुक्ला ने भी बोनस एवं महंगाई भत्ते के आदेश के लिए मुख्यमंत्री  का आभार व्यक्त किया है


Post Top Ad