लखनऊ : (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र द्वारा शुरू की गई 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के क्रियान्वयन सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यात्रा के जरिए अगले साल 26 जनवरी तक प्रदेश के सभी 57,709 ग्राम पंचायतों एवं 2341 शहरी क्षेत्रों की जनता तक पहुंचने के लक्ष्य तय किए हैं। साथ ही संबंधित सभी विभागों को यात्रा के संबंध में ग्राम पंचायत से लेकर शासन स्तर तक के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री सोमवार को यहां प्रदेश में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के आयोजन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा कर कर रहे थे। उन्होंने यात्रा के दौरान चलने वाले वाहनों को जीपीएस से लैस करते हुए उनकी गतिविधियों पर सतत निगरानी करने के भी निर्देश दिए हैं । मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि यात्रा के लिए रूट आदि का चयन कर लें और इसके लिए राज्य स्तर पर मुख्य सचिव, जिला व नगर निकायों के स्तर पर डीएम और ग्राम पंचायतों के स्तर पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गठित कमेटियों के माध्यम से यात्रा से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी समय से पूरी कर लें।