इस्लामाबाद (मानवी मीडिया) : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद खेल की पिच पर अपनी अजीबोगरीब हरकतों और अब अपने भड़काऊ बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। इन दिनो सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अयोध्या राममंदिर पर उनका विवादित बयान चर्चा में है। वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बहुत अच्छा काम किया है। राम मंदिर में जो जाएगा, मुस्लिम बनकर बाहर निकलेगा।
: 90 के दशक में जब जावेद मियांदाद क्रिकेट खेला करते थे तो बाकी देशों के खिलाड़ियों का मजाक बनाना उनकी आदत थी। भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के साथ उनकी अक्सर लड़ाईयां होती रहती थी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेनिस लिली की नकल उतारते हुए भी उन्हें देखा गया। लेकिन, रिटायरमेंट के बाद भी उन्होंने अपनी इन हरकतों को नहीं छोड़ा। हाल ही में एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम के पाक न जाने वाले बीसीसीआई के फैसले पर मियांदाद ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। अब अयोध्या राम मंदिर को लेकर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर जावेद मियांदाद का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि जो भी हिन्दू राम मंदिर में जाएगा, मुस्लिम बनकर ही बाहर निकलेगा। वीडियो में वह कह रहे हैं, “भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने बहुत अच्छा काम किया है। ये उनके देश वालों के लिए अच्छा है, लेकिन हमारे लिए नहीं। हालांकि अब मैं आपको गहराई से बताता हूं कि यह हमारे लिए कैसे अच्छा है। इन्होंने एक मस्जिद को जो मंदिर बनाया है, मेरा ईमान है कि जो भी उस मंदिर में जाएगा मुस्लिम बनकर बाहर निकलेगा। मुझे तो बहुत खुशी हो रही है कि वैसे काम तो आपने गलत किया लेकिन, आपको नहीं मालूम कि आपने क्या किया है।”