# भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मीडिया-मनोरंजन बाजार होगा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 21, 2023

# भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मीडिया-मनोरंजन बाजार होगा


(
मानवी मीडिया) : 
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को आईएफएफआई के उद्घाटन के दौरान सिनेमा पर खुलकर बातें की हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल इफ्फी में तीन गुना ज्यादा फिल्में इंटरनेशनल सेक्शन में आई हैं. यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को इफ्फी के 54वें संस्करण के उद्घाटन समारोह के दौरान कहीं और इसके साथ ही 

इस अवसर पर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है पहली बार इस अवार्ड को इफ्फी में शामिल किया गया है अनुराग ने आगे कहा ‘यह घोषणा विदेशी फिल्म निर्माण को सुव्यवस्थित करने और भारत में व्यापार करने में आसानी’ सुनिश्चित करने के प्रयासों का भी हिस्सा है. भारत द्वारा पिछले साल कान्स में विदेशी फिल्मों के निर्माण के लिए प्रोत्साहन योजना की घोषणा की गई थी, जिसमें देश में फिल्म निर्माण के लिए किए गए खर्च का 30 प्रतिशत तक प्रतिपूर्ति की पेशकश की गई थी, जो 2.5 करोड़ रुपये तक सीमित थी.’


Post Top Ad