काश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 4, 2023

काश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

 


लखनऊ( मानवी मीडिया) नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास संस्थान कुर्सी रोड लखनऊ में विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान एवं अंगद सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से आयोजित हो रहे कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में अनंतनाग, कुपवाड़ा, बारामुला, श्रीनगर, पुलवामा व बडगाम सहित 6 जनपदों के 124 कश्मीरी युवक एवं युवतियां  कार्यक्रम में प्रतिभाग कर  रहे हैं ।यह कार्यक्रम 4 नवंबर से 9 नवंबर तक संचालित रहेगा। इस अवध में जहां लखनऊ के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कश्मीरी युवा कर पाएंगे, वहीं राष्ट्रीय एवं सामाजिक मुद्दों से संबंधित अनेक विषयों में विषय विशेषज्ञों द्वारा ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादाई जानकारी प्रदान की जाएगी ।

उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है ।  धरती पर यदि कहीं स्वर्ग की कल्पना की जाती है, तो वह कश्मीर ही है । उन्होंने कहा कि आज कश्मीरी भाई बहनों से मिलकर अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।  कभी कश्मीर में विघटन कारी ताकतों का वर्चस्व था,  परंतु आज का कश्मीर, राष्ट्र के मुख्य धारा से जुड़कर उन्नति कर रहा है । श्री चौहान ने  नौजवानों से अपील की कि वे विघटनकारी शक्तियों से दूर रहें और अपने सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हों। 

 इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम की सफलता के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे युवा साथी पूरी तन्मयता व गंभीरता के साथ इन 6 दिनों की गतिविधियों को आत्मसात  करेंगे तथा यहां से लौटने के बाद वे अपने गांव समाज में एक अच्छा वातावरण स्थापित करते हुए राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। 

 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन की उपनिदेशक डॉक्टर आराधना राज कार्यक्रम के सफलता की  कामना की । उन्होंने सभी के प्रति अपना आशीष प्रकट किया तथा अपील की कि  कार्यक्रम में सभी भाई बहन अनुशासन का परिचय देते हुए कार्यक्रम की प्रत्येक गतिविधियों में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के विकास कुमार सिंह ने किया तथा जिला युवा अधिकारी आजमगढ़ ने सभी अतिथियों व  प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post Top Ad