नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2 नवंबर को पेश होने के लिए नोटिस भेजा था. हालांकि, केजरीवाल नहीं पेश नहीं हुए थे. एक रैली में केजरीवाल कह चुके हैं कि उन्हें हर दिन अरेस्ट किए जाने की धमकी मिलती है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने सोमवार को कहा कि पार्टी के सभी विधायकों ने अरविंद केजरीवाल से दिल्ली का मुख्यमंत्री बने रहने का आग्रह किया है,
भले ही उन्हें जांच एजेंसी गिरफ्तार कर ले
सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के विधायकों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ऐलान किया कि गिरफ्तार होने पर भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे. उन्होंने कहा, "हम लोगों के बीच जा रहे हैं, लोग खुद यह बात कहे हैं कि अरविंद केजरीवाल के साथ ज्यादती हो रही है. इसीलिए आज सब विधायकों ने सीएम से आग्रह किया है कि वे भले जेल चले जाएं, लेकिन सीएम वे ही रहेंगे, क्योंकि उन्हें दिल्लीवालों ने चुना है."