(मानवी मीडिया) सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाने वाली दृष्टि आईएएस कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक टीवी चैनल के निजी कार्यक्रम में विकास दिव्यकीर्ति ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं के बारे में अपने विचारों को साझा किया. विकास दिव्यकीर्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. इसी बीच उनका ये बयान सुर्खियों में छाया हुआ है.विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि किसी भी देश को सबसे ज्यादा जरूरत अच्छे नेताओं की होती है. बाकी सब चीजें दूसरे नंबर पर आती हैं.
देश की संसद में जब अच्छे लोग बैठेंगे तो उससे बेहतर स्थिति और कोई नहीं हो सकती है. इस दौरान विकास दिव्यकीर्ति ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी अपने विचार बताए. उन्होंने कहा कि “मैं खुद नहीं चाहता था कि योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बनें.
ऐसा इसलिए था क्योंकि उनकी छवि एक मठ वाले महंत की थी, लेकिन अब वह शानदार सीएम के रूप में उभरे हैं विकास दिव्यकीर्ति ने कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम के रूप में अरविंद केजरीवाल सबसे ज्यादा पसंद हैं. आज के समय में कोई ऐसा नेता नहीं है जो नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री और अरविंद केजरीवाल से बेहतर सीएम बन सके.