# गृहमंत्री ने नई सहकारी संस्था एनसीओएल का ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड किया जारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 8, 2023

# गृहमंत्री ने नई सहकारी संस्था एनसीओएल का ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड किया जारी


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नव सृजित नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) का ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड जारी किया। उन्होंने कहा कि यह भारत और विदेशों में सबसे ‘‘भरोसेमंद’’ ब्रांड बनकर उभरेगा।

मंत्री ने कहा कि खुद को सबसे भरोसेमंद ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए सरकार देशभर में राष्ट्रीय पादप संरक्षण संगठन (एनपीपीओ) द्वारा अनुमोदित प्रयोगशालाओं की संख्या मौजूदा 34 से बढ़ाएगी। शाह ने एनसीओएल का ‘लोगो’, वेबसाइट और ब्रोशर भी जारी किया। साथ ही उन्होंने पांच सहकारी समितियों को एनसीओएल सदस्यता प्रमाणपत्र प्रदान किए। एनसीओएल का मुख्यालय गुजरात में है।

इसकी स्थापना ‘मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी एक्ट 2002’ के तहत इस साल 25 मार्च को की गई थी। इसका मुख्य प्रवर्तक राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड है। शाह ने यहां सहकारी समितियों के जरिये जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ एनसीओएल जैविक उत्पादकों के लिए एक मंच है। आज हम ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के तहत छह उत्पाद जारी कर रहे हैं और दिसंबर तक ऐसे 20 उत्पाद लाए जाएंगे।’’

Post Top Ad