(मानवी मीडिया) : भारत के वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के फ़्रेमोंट में इलेक्ट्रिक वाहन प्रमुख टेस्ला की मैन्यूफ़ैक्चरिंग फ़ैक्टरी में पहुंचे और टेस्ला के सफ़र में भारत की भूमिका पर प्रकाश डाला. अपने दौरे में पीयूष गोयल ने भारतीय इंजीनियरों और वित्तीय पेशेवरों से मुलाकात की, लेकिन उन्हें एलन मस्क की 'जादुई मौजूदगी' की कमी खली
दरअसल, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X (अतीत में ट्विटर) के भी मालिक अस्वस्थ होने के चलते पीयूष गोयल से मुलाकात नहीं कर पाए. टेस्ला फ़ैक्टरी के दौरे को लेकर की गई पीयूष गोयल की पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया में एलन मस्क ने कहा कि वह भारतीय मंत्री की यात्रा से सम्मानित महसूस कर रहे हैं और आने वाले समय में मुलाकात के लिए उत्सुक हैं.
पीयूष गोयल ने टेस्ला की फ़्रेमोंट स्थित अत्याधुनिक फ़ैक्टरी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "कैलिफ़ोर्निया के फ़्रेमोंट में टेस्ला की अत्याधुनिक मैन्यूफ़ैक्चरिंग फ़ैक्टरी का दौरा किया... प्रतिभाशाली भारतीय इंजीनियरों और वित्त पेशेवरों को वरिष्ठ पदों पर काम करते और टेस्ला की उल्लेखनीय यात्रा में योगदान करते देखकर बेहद खुशी हुई..."