लखनऊ (मानवी मीडिया) मा0 उच्च न्यायालय लखनऊ द्वारा मु0अ0सं0 319/2022 थाना अकबरपुर, अम्बेडकरनगर की विवेचना एसटीएफ उ0प्र0 को स्थानान्तरित की गयी थी, इस अभियोग में वांछित अभियुक्त पवन पाण्डेय, पूर्व विधायक (शिवसेना) गिरफ्तार।*
*थाना अकबरपुर, अम्बेडकरनगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 319/2022 की विवेचना मा0 उच्च न्यायालय द्वारा एसटीएफ उ0प्र0 से कराये जाने के पारित आदेष के अनुपालन में इस अभियोग में वांछित अभियुक्त पवन पाण्डेय पूर्व विधायक (सन 1991) (शिवसेना), विधानसभा अकबरपुर, अम्बेडकरनगर को बाराबंकी से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*
----------------------------------
1- पवन पाण्डेय पुत्र जगमोहन पाण्डेय नि0 कोटवा महमदपुर, थाना कोतवाली अकबरपुर, अम्बेडकरनगर।
*गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थानः*
---------------------------------
दिनांक 03-11-2023 समय लगभग 15.45 बजे इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प भिटरिया, थाना रामसनेही घाट, बाराबंकी।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 09-05-2020 को वादिनी श्रीमती चम्पा देवी पत्नी स्व0 केदारनाथ सिंह ग्राम नासिरपुर बरवा पोस्ट अकबरपुर, अम्बेडकरनगर के पति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के बाद अकबरपुर से बसखारी हाईवे स्थित वादिनी की भूमि (कीमत लगभग 08 करोड़) को हड़पने की नियत से बाहुबली पवन पाण्डेय व उसके समर्थक मुकेष तिवारी द्वारा वादिनी के पुत्र अजय सिंह को नषे का इन्जेक्षन देकर दिनांक 25-08-2020 को फर्जी इकरारनामा करा लिया गया था। जिसमें उक्त जमीन की कीमत 20 लाख रूपये दर्षायी गयी। कुछ समय पष्चात नीतू सिंह पुत्री हरिहर सिंह नि0 इटायल अतरौलिया आजमगढ़ के नाम से नगर पालिका अकबरपुर में वादिनी के परिवार रजिस्टर में अजय सिंह की पत्नी के रूप में नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन किया गया था एवं आर्य समाज मन्दिर सफेदाबाद बाराबंकी का फर्जी विवाह प्रमाण पत्र दाखिल किया। दिनांक 23-10-2020 की सांय 4.30 बजे वादिनी के पुत्र अजय सिंह की शादी के बाद 06.30 बजे सड़क दुर्घटना में मृत्यु होना बताया गया।
इस सम्बन्ध में चम्पा देवी पत्नी स्व0 केदारनाथ सिंह ग्राम नासिरपुर बरवा पोस्ट अकबरपुर, अम्बेडकरनगर द्वारा थाना कोतवाली अकबरपुर, अम्बेडकरनगर में मु0अ0सं0 319/2022 धारा 419, 420, 467, 467, 471, 120बी भादवि का अभियोग बनाम पवन पाण्डेय, मुकेष तिवारी गोविन्द यादव लाल बहादुर सिंह दीपनारायण शर्मा, नीतू सिंह आदि पंजीकृत कराया गया था। इस अभियोग की विवेचना स्थानीय पुलिस द्वारा करते हुए अभियुक्ता नीतू सिंह आदि 05 नफर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जिसमें से 02 जमानत पर है तथा 03 जेल में निरूद्ध है। अभियुक्त पवन पाण्डेय व शेष अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध मामूली धाराओं में आरोप पत्र प्रेषित करते हुए विवेचना समाप्त कर दी गयी थी।
उक्त के उपरान्त अभियुक्ता नीतू सिंह एवं अभिषेक तिवारी द्वारा मा0 उच्च न्यायालय लखनऊ में अलग-अलग तथ्यों पर जमानत याचिकाएं योजित की गयी। जिस पर मा0 उच्च न्यायालय द्वारा संज्ञान लेते हुए दिनांक 19-05-2023 को उपरोक्त मुकदमें की विवेचना एसटीएफ उ0प्र0 से कराये जाने का आदेष पारित किया गया। जिसके अनुपालन में श्री सत्यसेन यादव अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में श्री अवनीष्वर चन्द्र श्रीवास्तव पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना प्रारम्भ करते हुए साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के क्रम में इलेक्ट्रानिक दस्तावेजी एवं तथ्यगत साक्ष्य व गवाहो के बयान के उपरान्त अभियुक्त पवन पाण्डये के विरूद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आज दिनांक 03-11-2023 को इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प भिटरिया, थाना रामसनेहीघाट, बाराबंकी के पास से अभियुक्त पवन पाण्डेय को आवष्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त पवन पाण्डेय वर्ष-1991 में शिवसेना पार्टी से अकबरपुर विधानसभा से विधायक चुना गया था। इसके विरूद्ध जनपद अम्बेडकरनगर एवं आस-पास के जनपदों में लगभग सैकड़ों अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कोतवाली अकबरपुर अम्बेडकरनगर में दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।