# उ०प्र० स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और जिज्ञासाओं के समाधान हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अनूठी पहल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 4, 2023

# उ०प्र० स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और जिज्ञासाओं के समाधान हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अनूठी पहल


लखनऊ : (मानवी मीडियाराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 द्वारा आकाशवाणी केन्द्र के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति आम जनमानस के मध्य जागरूकता हेतु शुरू की गई नई पहल ‘मिशन हेल्थ’ कार्यक्रम का प्रसारण शुक्रवार, 03 नवंबर से प्रारंभ हो गया है। कार्यक्रम के शुभारंभ एपीसोड में प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन  पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा स्वयं प्रतिभाग करते हुए श्रोताओं को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं एवं नवाचारों के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने व्यक्ति के संपूर्ण जीवन चक्र- सुरक्षित मातृत्व, नवजात शिशु, खुशहाल बचपन, स्फूर्तिवान किशोर, नियोजित परिवार और सम्मानित वृद्धों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समेकित रूप से संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का यही प्रयास है कि जहां तक संभव हो स्वास्थ्य लाभार्थी को अस्पताल में ही सभी सुविधायें उपलब्ध हो, दवाईयों की पर्याप्त आपूर्ति बनी रहे और मरीजों को दवाईयों के लिए बाहर न जाना पड़े। इसके साथ ही गांव-गांव में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स खोले गये हैं जहां पर डायबिटीज, हाइपर टेंशन सहित अन्य चिकित्सीय परामर्श विभिन्न प्रकार जांचें व दवाईयों को निःशुल्क दिया जा रहा है। सुदूर क्षेत्र जहाँ चिकित्सीय सुविधायें अभी नहीं पहुंच सकी हैं, नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से चिकित्सा सुविधायें दी जा रहीं है।

प्रमुख सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि प्रत्येक जिला चिकित्सालय, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार सहित सप्ताह के सातों दिन टीकाकरण की व्यवस्था की गई है, जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को छोड़कर मंगलवार से रविवार यानि रोजाना टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया गया कि स्वास्थ्य विभाग की इस जन जागरूकता पहल से आम जनमानस स्वास्थ्य संबंधी सभी चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम बनेगा

Post Top Ad