बरेली : (मानवी मीडिया) जिला अस्पताल के डॉक्टरों का अजब कारनामा सामने आया है। आरोप है कि मरीज को बायीं ओर हार्निया की समस्या थी, मगर डॉक्टर ने दायीं ओर ऑपरेशन कर दिया। पीड़ित ने सीएमओ से इसकी शिकायती की। इस पर उन्होंने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। फरीदपुर के डिडौली निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग ने शनिवार को सीएमओ कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि उसे हार्निया की समस्या थी।
जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे तो ऑपरेशन के लिए कहा गया। जांच के बाद ऑपरेशन हुआ। जब वह होश में आए तो पता चला कि डॉक्टर ने दायीं ओर का ऑपरेशन किया है, जबकि तकलीफ बायीं ओर थी। बुजुर्ग ने मामले की जांच और जिला अस्पताल के संबंधित सर्जन के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह की ओर से गठित जांच टीम सोमवार को पीड़ित और सर्जन के बयान दर्ज करेगी। साथ ही, बुजुर्ग को इलाज संबंधी सभी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।