# उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 2, 2023

# उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा


वाराणसी :(
मानवी मीडिया) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को वाराणसी पहुंच गए हैं। उपराष्ट्रपति अपराह्न 2:18 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे फिर शहर के लिए रवाना हुए। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। बता दें कि उपराष्ट्रपति भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के तीन दिवसीय 51वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे। कंपनी सचिवों के तीन दिवसीय अधिवेशन में शासन व तकनीक के जरिये सशक्त और सतत भविष्य से जुड़े अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जाएगी। 

सात सत्र में कंपनियों की कार्यपद्धति में सुधार, नीतियों और रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कानूनों में बदलाव की गुंजाइश की संभावना तलाशी जाएगी। इसमें कानून व न्याय मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. राजीव मनी, नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक्स रिसर्च के चेयर प्रोफेसर डॉ. सीए महापात्रा, नीति आयोग के पूर्व सचिव युवेंद्र माथुर, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के चेयरमैन प्रवीण कुमार गुप्ता भी हिस्सा लेंगे। केन्या, बांग्लादेश, यूके सहित कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। 

Post Top Ad