लखनऊ : (मानवी मीडिया) राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है। दीपावली पर्व के मौके पर कोई जबरदस्त आतिशबाजी के चलते प्रदूषण की जो रिपोर्ट आई वह चौका देने वाली है। प्रदेश के लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, बरेली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर सहित अन्य शहरों की हवा की सेहत में सुधार दिखा था लेकिन, दीपावली पर हुई आतिशबाजी के बाद हवा की सेहत बहुत ज्यादा ख़राब हो गई है।
वहीं सुबह और शाम को अच्छी खासी ठंड महसूस होने लगी है। फिलहाल दिन में धूप इसी तरह निकलने की संभावना है। शाम के बाद से तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा। आज सोमवार को सुबह 5:45 बजे लखनऊ का एक्यूआई लेवल 247 तक पहुंच गया जबकि गाजियाबाद के लोनी इलाके का एक्यूआई लेवल बढ़कर 276 तक पहुंच गया और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई यहाँ एक्यूआई 276 दर्ज किया गया वहीं ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 209 रहा और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई।