लखनऊ ::बैंक ऑफ़ बड़ोदा में नकली सोना गिरवी रख लिया लोन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 2, 2023

लखनऊ ::बैंक ऑफ़ बड़ोदा में नकली सोना गिरवी रख लिया लोन


लखनऊ (मानवी मीडिया)कैंट रोड स्थित बैंक ऑफ़ बड़ोदा से दो लोगो ने बैंक वैल्यूवर के साथ मिली-भगत कर बैंक में नकली सोना गिरवीं रख कर 9.49 लाख का लिया लोन । बैंक ने गिरवी रखे सोने का जब पुनर्मूल्यांकन करवाया तो वह नकली निकला ।

उल्लेखनीय है की बेहसा अमौसी सरोजिनी नगर लखनऊ के निवासी राघवेंद्र कुमार व सेक्टर एफ जानकी पुरम लखनऊ के निवासी नीरज अग्रवाल ने गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदन किया था जिसके पश्चात बैंक द्वारा अपने अधिकृत वैल्यूवर शुभम ज्वेलर्स के मालिक रामवीर पुरोहित से वैल्यूएशन कराया गया जिसके बाद बैंक द्वारा औपचारिकताएं पूर्ण कर राघवेंद्र कुमार को कुल 4.41 लाख व नीरज अग्रवाल को कुल 5.08 लाख का गोल्ड लोन स्वीकृत एवम वितरित किया गया।



 चूँकि बैंक के नियमानुसार यदि गोल्ड लोन की राशि 3 लाख से अधिक होती है तो बैंक लोन स्वीकृति के 15 दिनों के भीतर अपने किसी अन्य अधिकृत वैल्यूवर से उक्त गोल्ड का  पुनर्मूल्यांकन करवाता है, इसी प्रक्रिया के अंतर्गत बैंक द्वारा
पुनर्मूल्यांकन कराने पर उक्त गोल्ड/आभूषण को नकली पाया गया।
जिसके बाद बैंक प्रबंधन द्वारा उक्त तीनों अभियुक्तों अर्थात, राघवेन्द्र कुमार, नीरज अग्रवाल व  शुभम ज्वेलर्स के मालिक रामवीर पुरोहित के विरुद्ध थाना कोतवाली कैसरबाग में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

Post Top Ad