लखनऊ : (मानवी मीडिया) लखनऊ विश्विद्यालय के विधि संकाय कि प्रतिष्ठित संस्था प्रो. बोनो क्लब व विधिक सेवा केंद्र के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव संजय सिंह ने की।
संकाय प्रभारी डॉ आलोक यादव ने बताया कि कार्यक्रम में छात्रों विधिक सेवा दिवस के अवसर पर छात्रों राज्य स्तर पर मौका दिया गया है कि निःशुल्क विधिक सेवा के बारे में छात्र अपना विचार व्यक्त करें और न्यायिक अधिकारी, और पैनल अधिवक्ताओं से कार्य करने कि शैली सीखे। इस दौरान विधि छात्रों ने भी बेहतर कर चली सीखने की शपथ ली संकाय प्रमुख प्रो. ( डॉ ) बी डी सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में समाज के लिए कार्य करने के लिए नई ऊर्जा का संचार होता है।
प्रो. बोनो क्लब के संयोजक मनीष तिवारी ने बताया कि आज के कार्यक्रम से मुझे और मेरी टीम को एक बहुत सारे नए आयामों के बारे में पता चला है कि कैसे हम लोग आमजन तक निःशुल्क विधिक सहायता पहुचा सकते है और भविष्य में हम लोग कोशिश करेंगे की और अच्छे काम हो सके। कार्यक्रम में शिवांगी, रितम, यश, अनुष्का, रिश्ता, आरीब , वैभव आदि लोग मौजूद रहे।