सैफई (मानवी मीडिया) सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर सपा प्रमुख व उनके बेटे अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह की याद में सैफई में बनाए जा रहे स्मारक का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. इस मौके पर रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव, डिंपल यादव सहित पूरे यादव परिवार के साथ ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. बता दें कि मुलायम सिंह की समाधि स्थल के पास ही मुलायम सिंह का स्मारक बनाया जाएगा. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने सपा मुखिया को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर अखिलेश के साथ ही कार्यक्रम में सभी परिवारीजन पहुंचे और समाधि स्थल पर मुलायम सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित की. इसके बाद स्मारक के लिए अखिलेश के साथ ही यादव परिवार के अन्य सदस्यों ने भूमि पूजन किया. इस मौके पर प्रदेश भर से समाजवादी कार्यकर्ता जुट रहे. वहीं गायक कलाकारों ने गीतों के माध्यम से नेताजी को श्रद्धांजलि दी. खबर सामने आई है कि यहां पर 80 करोड़ रुपये से मुलायम सिह यादव का भव्य स्मारक बनाया जाएगा. ये स्मारक 8.3 हेक्येटर जमीन पर बनेगा. साढ़े चार एकड़ जमीन में सुविधाओं से लैस पार्क होगा. इसका निर्माण सैफई में कराया जाएगा.