जयपुर : (मानवी मीडिया) राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में जयपुर के विद्याधर नगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी एवं सांसद दिया कुमारी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए इसे राजस्थान के इतिहास में सबसे भ्रष्ट सरकार बताई और कहा है कि इस कारण कारण प्रदेश पांच साल पिछड़ गया है, अब इसे फिर से प्रगति के पथ पर चलाने के लिए डबल इंजन की सरकार की जरुरत है।
दिया कुमारी दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कार्यक्रम में सोमवार को यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। दिया कुमारी का क्षेत्र में इस समय त्योहार की व्यस्तताओं के बीच भी जनसंपर्क अभियान जारी है जिनके माध्यम से वह 'हर घर, हर मतदाता' तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से काम कर रही हैं।
उन्होंने दिवाली स्नेह मिलन समारोह के दौरान क्षेत्र के लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करके राजस्थान में ‘सुशासन’ वाली सरकार बनाने की अपील की। उनके जनसंपर्क अभियान में उन्हें क्षेत्र के लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है और उनके चुनाव प्रचार के दौरान ख़ासकर महिलाओं में दिया कुमारी को लेकर जोरदार उत्साह नजर आ रहा है। इसके अलावा युवाओं और नए मतदाताओं का भी उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है। इसका कारण बताते हुए दिया कुमारी ने कहा कि युवा जहां कांग्रेस के कुशासन से परेशान होकर भाजपा की सरकार बनाना चाहते हैं वहीं नए मतदाता केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज से खासे प्रभावित हैं।