अब तक के मुख्य सक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 21, 2023

अब तक के मुख्य सक्षिप्त समाचार


लखनऊ (मानवी मीडिया)अब तक के मुख्य सक्षिप्त समाचार लखनऊ- नेताजी मुलायम सिंह यादव की कल जयंती, धरती पुत्र दिवस के रूप में सपा मनाएगी जयंती, पार्टी कार्यालय समेत कई जगहों पर होंगे कार्यक्रम, कल सैफई में भव्य स्मारक का शिलान्यास होगा, 8.3 एकड़ जमीन पर नेताजी की स्मृति में स्मारक, स्मारक के पास अलग से पार्क का निर्माण भी होगा. 

➡लखनऊ- सचिवालय में अगले माह से बायोमेट्रिक हाजिरी से वेतन, बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी किया जाएगा, कुछ विभागों में तकनीकी कारणों से नहीं किया गया लागू, विभागाध्यक्ष अपने यहां इस व्यवस्था को सुनिश्चित कराएंगे.

➡लखनऊ- छात्राओं को मतदाता बनाने के लिए चलेगा अभियान, भाजपा महिला मोर्चा चलाएगी मतदाता अभियान, विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में लगेगा शिविर , 25, 26 नवंबर और 2, 3 दिसंबर को चलेगा अभियान.  

➡लखनऊ- 30 नवंबर तक जमा कर सकेंगे मदरसा बोर्ड की परीक्षा शुल्क, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया, मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 30 नवंबर तक भरे जाएंगे. 

➡लखनऊ- दुबग्गा थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज, छात्रा के साथ छेड़छाड़ पर मुकदमा दर्ज, आरोपी अयान के खिलाफ केस हुआ दर्ज, छेड़छाड़,मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज, दुबग्गा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी. 

➡लखनऊ- सरकार का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट लाने की तैयारी तेज, 42 हजार करोड़ रुपये तक का हो सकता है अनुपूरक बजट, तीर्थ विकास परिषद और राज्य राजधानी को मिलेगी तरजीह, पिछले बजट की तुलना में 8500 करोड़ का ज्यादा होगा बजट, 28 नवंबर से शुरू होगा अनुपूरक बजट का शीतकालीन सत्र. 

➡लखनऊ- अनपरा में 1600 मेगावाट की नई यूनिट होगी शुरू , विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए अनपरा ई-का होगा निर्माण , यूपी विद्युत उत्पादन निगम की बैठक में लगी मुहर, 18624 करोड़ की लागत से 1600 मेगाबाइट की इकाई लगेगी , NTPC,उत्पादन निगम के संयुक्त उपक्रम के तहत होगा उत्पादन. 

➡लखनऊ- सीएम की सख्ती के बाद प्रदेश भर में मारे गए छापे, लखनऊ,अयोध्या,कानपुर में हलाल लिखा समान पकड़ा , कानपुर समेत कई महानगरों में मिली प्रतिबंधित सामग्री, हर जिले में पुलिस जिला प्रशासन की संयुक्त टीमें बनाई गई, केवल लखनऊ में मारे गए 10 जगह छापे. 

➡अयोध्या- 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे विराजमान होंगे रामलला, पीएम नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के समय मौजूद रहेंगे, पूजा से पहले पीएम कुबेर टीले पर जटायु दर्शन करेंगे, 17 जनवरी को रामसेवकपुरम से निकलेगी शोभायात्रा, मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने दी जानकारी, प्राण प्रतिष्ठा के बाद संतों से मुलाकात करेंगे PM मोदी. 

➡प्रतापगढ़- हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट को लेकर मारा छापा, खाद्य विभाग की टीम ने 24 दुकानों पर की छापेमारी, वी मार्ट, स्मार्ट प्वाइंट समेत अन्य दुकानों की हुई जांच, दाल,चावल, पोहा, हल्दी पाउडर सर्टिफाइड स्टोर में मिले,हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध, सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में अभियान. 

➡हापुड़ - कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं का हंगामा, रेड जोन में तंबू लगाने से मना करने पर हंगामा, 2 युवकों को हिरासत में लेने पर श्रद्धालु नाराज, महिला श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच नोकझोंक, श्रद्धालुओं ने पुलिस पर अभद्रता का लगाया आरोप , श्रद्धालुओं से अभद्रता करने पर BKU नेता धरने पर बैठे, गढ़मुक्तेश्वर का गंगा मेले में मेरठ सेक्टर का मामला. 

➡सहारनपुर- तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिरी, कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, थाना कुतुबशेर के अंबाला रोड की घटना. 

➡पीलीभीत- सड़क निर्माण की आड़ में PWD विभाग में भारी भ्रष्टाचार, सड़क बनते ही हाथ पैर से पापड़ की तरह उखड़ रही सड़क, लाखों की लागत से बनी सड़क में ठेकेदार, अफसरों का भ्रष्टाचार, XCN उदय नारायण, AE के संरक्षण में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार, लाखों खर्च करने के बाद हाथ से उखड़ी सड़क का वीडियो वायरल, पूरनपुर इलाके के सिरसा से मकरंदपुर से बनी सड़क का मामला. 

➡मथुरा - अवैध निर्माण को सील करने  गई टीम वापस लौटी, एमवीडीए की टीम अवैध निर्माण नहीं सील कर पाई-सूत्र, अवैध गेस्ट हाउस को सील करने में टीम हुई नाकाम , एमवीडीए के JE की मिली भगत से अवैध निर्माण , वृंदावन क्षेत्र में अवैध निर्माण कर कट रही कॉलोनी. 

➡मेरठ- ट्यूशन जा रही 11वीं की छात्रा का अपहरण, कार सवार युवकों ने छात्रा का किया अपहरण, पॉश इलाके आबूलेन फवारा चौक पर मिली छात्रा, छात्रा के घर न पहुंचने पर परिजन पहुंचे थे थाने,  मेरठ सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी. 

➡बांदा- बांदा में अवैध मौरंग खनन के बाढ़ जैसे हालात, लहुरेटा खदान में अवैध मौरंग खनन का खेल खुला, RSHSM कमर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम मौरंग खंड, हैवीवेट पोकलैंड मशीनों से लहुरेटा में अवैध खनन, नदी की जलधारा रोककर खनन माफिया ने पुल बनाया, डीएम बांदा को गुमराह कर अवैध खनन किया जा रहा, खान अधिकारी अर्जुन कुमार ने माफिया को संरक्षण दिया, बांदा में नरैनी क्षेत्र अंतर्गत लहुरेटा खदान का मामला. 

➡हरदोई- सपा द्वारा संविधान बचाओ कार्यकर्ता सम्मेलन , बैनर में पूर्व सांसद ऊषा वर्मा की फोटो व नाम नहीं, पूर्व सांसद का नाम न होना बना चर्चा का विषय, कुछ दिन पहले सपा प्रमुख गए थे ऊषा वर्मा के घर, विधानसभा क्षेत्र साण्डी में सम्मेलन का आयोजन. 

➡पीलीभीत- धान खरीद की आड़ में अफसर-राइस मिलर्स का सिंडिकेट, 161 क्रय केंद्रों पर सन्नाटा, कागजों में धान खरीद जारी, पूरनपुर में सीधी खरीद कर राइस मिलर्स ने रखा अवैध स्टॉक, मिलर्स का अवैध स्टॉक कागजों में क्रय केंद्रों पर चढ़ाया जा रहा, जिला खरीद अधिकारी राम सिंह गौतम की बड़ी लापरवाही,मिलर्स से धान खरीद खेल में मंडी सचिव, AMO शामिल हैं, AMO लाल प्रताप और मंडी सचिव सर्वेश का भ्रष्टाचार जारी, पूरनपुर में UPSS, PSU, PCF समेत 161 क्रय केंद्रों पर खेल. 

➡नोएडा- पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 11 कोतवालों को बदला, 11 थानों के कोतवालों का पुलिस कमिश्नर ने ट्रांसफर किया, पुलिस लाइन से 8 इंस्पेक्टरों को मिला थानों का चार्ज, बिसरख, सूरजपुर, बादलपुर, सेक्टर-63 के थाना प्रभारी बदले, इकोटेक 3,बीटा 2,कासना, सेक्टर 126 के प्रभारी बदले गए, कानून व्यवस्था को लेकर बड़े स्तर पर तबादले किए गए. 

➡नोएडा - नोएडा में माफिया अतीक की प्रॉपर्टी की खोज तेज, कमिश्नरेट प्रयागराज ने नोएडा प्राधिकरण को भेजा लेटर, अतीक की प्रॉपर्टी चिन्हित कर बताने बताने का आदेश, तीनों प्राधिकरण अतीक की प्रॉपर्टी की डिटेल खंगालने में जुटी, CEO ने सभी विभागों को 7 दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा, 7 दिन में सभी तरह संपत्ति की डिटेल देने के आदेश. 

➡उत्तरकाशी- सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों की तस्वीर सामने आई, पाइप में एंडोस्कोपिक कैमरे से पहली बार दिखे 41 मजदूर, 41 मजदूरों को पहली बार पाइप से ताजा खाना भेजा गया, टनल में फंसे मजदूरों से रेस्क्यू टीम ने बात की, हाल जाना, दो से ढाई मीटर व्यास की सुरंग निर्माण में लगी रेस्क्यू टीम, कैमरा डालकर मजदूरों का पहली बार वीडियो बनाया गया, टनल में फंसे मजदूर सुरक्षित, युद्धस्तर पर रेस्क्यू जारी है, टनलिंग अंडरग्राउंड एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स मौके पर मौजूद, जल्द मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा- अर्नोल्ड डिक्स, पाइप से भोजन व्यवस्था करना बड़ी उपलब्धि है- अर्नोल्ड डिक्स ।

Post Top Ad