गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी करेगी लाइट एंड साउंड शो का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 24, 2023

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी करेगी लाइट एंड साउंड शो का आयोजन


लखनऊ : (मानवी मीडिया)  गुरुद्वारा नाका हिण्डोला के 125 साल और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार यानी 25 नवंबर को भव्य लाईट एंड साउंड शो का आयोजन किया जायेगा। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से आयोजित लाईट एंड साउंड शो में पंजाब के कई मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुति से श्री गुरुनानक देव जी के जन्म और जीवन पर आधारित उनकी जीवनी को दिखाएंगे। वहीं लाईट एंड साउंड शो में सुखनवर रंग मंच के माध्यम से गुरू नानक देव जी, बीबी नानकी, महेता कालू की एनीमेशन के माध्यम से सजीव प्रस्तुति देंगे। इस बात की जानकारी लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

लखनऊ गुरुद्वारा नाका हिण्डोला के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी ने अज्ञानता के अंधेरे को मिटाते हुए अध्यामिक ज्ञान की रोशनी को सम्पूर्ण जगत में अवतरित किया। जिसको लेकर पंजाबी कलाकारों के माध्यम से लाईट एंड साउण्ड शो में उनकी जीवनी को उजागर किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को गुरुद्वारा नाका हिण्डोला की ओर से डीएवी कालेज में दो दिवसीय भव्य गुरुनानक देव जी का 554वां भव्य प्रकाशोत्सव मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकाशोत्सव में मुख्य रूप से जसवीर सिंह खालसा, सुरजीत सिंह दिल्ली वाले, गुरूद्वारा नाका हिण्डोला के हजूरी रागी जत्था राजिन्द्र सिंह संगत को गुरवाणी से निहाल करेंगें।

Post Top Ad