लखनऊ (मानवी मीडिया) थाना आशियाना पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार, जिसके कब्जे से एक अदद मोबाइल
फोन बरामद।
कार्यवाही-
दिनांक 26.11.2023
पुलिस आयुक्त एस०बी० शिरडकर जनपद लखनऊ व पुलिस उप आयुक्त पूर्वी आशीष श्रीवास्तव के द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस उप आयुक्त पूर्वी सय्यद अली अब्बास के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट पंकज कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आशियाना छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार । कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण-
थाना स्थानीय पर वादी वीरपाल यादव पुत्र चन्द्रनाथ निवासी मेंहदी नगर थाना बीघापुर जनपद उन्नाव के लिखित प्रा०पत्र पर मु०अ०सं० 481/2023 धारा 392/506 भादवि बनाम सचिन व अभिनव निवासी अज्ञात पंजीकृत हुआ था । मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्तगण व छीनी गई मोबाइल फोन की तलाश में आज दिनांक 26.11.2023 को उ0नि0 इन्दु कुमार तिवारी मय हमराह पालीगान 83 का0 अजीत कुमार सिंह व का0 ज्ञान सिंह के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर साऊथ सिटी अंडरपास के पास थाना आशियाना लखनऊ से मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्त अभिनव कुमार पुत्र निमाई सरकार निवासी म0सं0 318, दूसरी गली पाठकपुरम कालोनी रायबरेली रोड थाना पीजीआई जनपद लखनऊ उम्र 23 वर्ष को छीनी गई एक अदद मोबाइल फोन वीवो कंपनी को बरामद करते हुए समय करीब 13.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अभिनव कुमार उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 25/11/2023 की दोपहर को वादी मुकदमा से औरंगाबाद अंडरपास के पास दो व्यक्ति अभिनव व सचिन अपने को फाइनेंस कम्पनी में है बताकर कहा कि आपने अपनी गाड़ी की किस्त नही जमा किया है और वादी द्वारा जब यह कहा गया कि उसने गाड़ी की किस्त जमा कर दिया है तो उन लोगों ने वादी का मोबाइल फोन वीवो कंपनी को छीन लेना और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग जाना। अनावरित अभियोग का विवरण-मु0अ0सं0 481/23 धारा 392/506/411 भादवि थाना आशियाना लखनऊ।
गिरफ्तार अभियक्त का नाम व पताः--
1-अभिनव कुमार पुत्र निमाई सरकार निवासी म0सं0 318, दूसरी गली पाठकपुरम कालोनी रायबरेली रोड थाना पीजीआई
जनपद लखनऊ उम्र 23 वर्ष अपराधिक इतिहास- निल
बरामदगी का विवरण- एक अदद मोबाइल फोन वीवो कंपनी
पुलिस टीम जिसने अभियुक्त को गिरफ्तार किया
1-30नि0 उ0नि0 इन्दु कुमार तिवारी थाना आशियाना, लखनऊ।
2-का0 अजीत कुमार थाना आशियाना लखनऊ ।
3-का0 ज्ञान सिंह थाना आशियाना लखनऊ।