लखनऊ (मानवी मीडिया) थाना चिनहट पलिस टीम द्वारा कंपनी बनाकर धोखाधड़ी कर पैसा हडपने वाला 01 शातिर जालसाज वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक- 21.11.2023
दिनांक 21.11.2023 को थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति तलाश वांछित को दौरान कंपनी बनाकर धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने वाला शातिर वांछित अभियुक्त को प्राप्त सूचना के आधार पर कमता चौराहा से समय 09.45 बजे गिरफ्तार किया गया।
अपराध व कार्यवाही का संक्षिप्त पुलिस आयुक्त लखनऊ एस0बी0 शिरडकर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पूर्वी आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सय्यद अली अब्बास के कुशल पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखण्ड अनिद्यं विक्रम सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आलोक राव चिनहट लखनऊ के कुशल नेतृत्व में दिनाँक 21.11.2023 को उ0नि0 संदीप सिंह गौर मय हमराही अधि0/कर्मचारियो के वांछित अभियुक्त को कमता चौराहा से समय 09.45 बजे गिरफ्तार कर घटित घटनाओ के त्वरित अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे धोखाधड़ी कर पैसे ले लेना जिसके विरुद्ध पंजीकृत अभियोग मे नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 20.08.2023 को व्यापारी रघुवीर सिंह हिन्द सिटी कालोनी थाना चिनहट लखनऊ द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कराया गया कि विपक्षीगण द्वारा वादी को एनटीपीसी सोनभद्र से स्क्रेप दिलाने के नाम धोखाधड़ी करके रुपये 22,93,920/- रुपये (बाईस लाख तिरानवे हजार नौ सौ बीस) छलपूर्वक लेकर माल/पैसा वापस न करने के सम्बन्ध मे पंजीकृत कराया अभियोग मे विवेचनात्मक कार्यवाही अमल मे लाते हुए घटना का त्वरित अनावरण हेतु टीम गठित कर तलाश वांछित अभियुक्त गणेश जायसवाल को गिरफ्तार किया गया।
पंजीकृत अभियोग का विवरण:-
01. मु0अ0सं0 372/2023 धारा 409/420 भादवि थाना चिनहट लखनऊ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण/व्यवसाय
01. गणेश पी जायसवाल पुत्र प्रह्राद जायसवाल निवासी निवासी रुम0न0 206 बी बिंग ओम को. सोसाइटी मनीषा नगर गेट न0 01 जानकी विलाटावर के पास कलवा वेस्ट ठाणे मुम्बई उम्र करीब 39 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -
01. उ0नि0 संदीप सिंह गौर चिनहट जनपद लखनऊ ।
02. का0 आकाश यादव कोतवाली चिनहट चिनहट लखनऊ।
03. का0 अजय यादव कोतवाली चिनहट जनपद लखनऊ ।
04. का0 राजीव शंकर कोतवाली चिनहट जनपद लखनऊ ।
05. का0 अमित कुमार कोतवाली चिनहट जनपद लखनऊ।
कायर्यालय प्रभारी निरीक्षक