उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात एक बड़ी अनहोनी हो जाती मगर यह बड़ा हादसा टल गया. गाजीपुर से दिल्ली जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज आउटर पर पटरी से उतर गई. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए. हालाकि, खास बात ये है कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ ने बताया कि इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. रिस्टोरेशन का काम चल रहा है. रेल हादसे की यह घटना रात करीब 9 बजे हुई. इंजन के साथ ट्रेन के दो बोगी बेपटरी हो गई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना के कुछ घंटों के बाद ही ट्रेन रवाना होने के लिए तैयार हो गई. उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ ने बताया कि इस घटना के कारणों का पता जल्द से जल्द लगाया जाएगा.