(मानवी मीडिया) : एलन मस्क सोशल मीडिया साइट एक्स पर यहूदी विरोधी पोस्ट का समर्थन कर बुरे फंस गए हैं. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक यहूदियों लोगों के गोरे लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले ट्वीट का समर्थन करने के बाद एप्पल और डिज्नी ने एक्स पर अपने विज्ञापन रोक दिए हैं.
वहीं व्हाइट हाउस ने भी बयान जारी कर मस्क की आलोचना की है. व्हाइस हाउस की तरफ से कहा गया है कि मस्क का जवाब अस्वीकार्य और यहूदी समुदाय को खतरे में डालने वाला है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया गया था कि यहूदी लोग गोरे लोगों के खिलाफ नफरत फैला रहे थे. एलन मस्क ने इस ट्वीट को सपोर्ट करते हुए इसे 'बिल्कुल सच' कहा था