उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) माटी कला बोर्ड की ओर से राजधानी लखनऊ के डालीबाग स्थित खादी भवन में माटीकला मेला और कार्यशाला का आयोजन किया गया है। दिवाली तक चलने वाले माटीकला मेले का शुभारंभ खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान ने किया।
बता दें कि माटीकला मेले में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से शिल्पकारों एवं कारीगरों ने अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए 50 स्टॉल लगाये हैं। वहीं माटीकला बोर्ड की तरफ से इन कारीगरों को निःशुल्क स्टाल आवंटित किया गया है। साथ ही उनके रहने और खाने की भी व्यवस्था की गई है। वहीं माटीकला प्रदर्शनी में माटीकला से संबंधित सभी प्रकार के उत्पाद उपलब्ध हैं। जिसमें माटीकला बोर्ड द्वारा डाई से बनी लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति, आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी, गोरखपुर का टेराकोटा, खुर्जा की ग्लेज्ड पॉटरी और डिजाइनर दीये इस प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण है।