# कल से लखनऊ के इस ऑफिस में जींस-टीशर्ट नहीं पहन सकेंगे कर्मचारी, लगा बैन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 5, 2023

# कल से लखनऊ के इस ऑफिस में जींस-टीशर्ट नहीं पहन सकेंगे कर्मचारी, लगा बैन


लखनऊ : (मानवी मीडिया)  कार्यालय में काम करने के दौरान परिवार कल्याण महानिदेशालय के कर्मचारी अब जींस और टीशर्ट जैसे परिधान नहीं पहन सकेंगे। इसको लेकर महानिदेशक डॉ. बृजेश राठौर ने रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कर्मचारियों से ऑफिस में जींस टी-शर्ट पहनकर नहीं आने को कहा गया है। 

इसके उल्लंघन पर उनपर कार्रवाई की जाएगी। आदेश के मुताबिक महिला और पुरुष अधिकारी और कर्मचारी सभी को इस नियम का पालन करना अनिवार्य होगा। जींस-टीशर्ट के स्थान पर महिलाओं को साड़ी, सलवार सूट और पुरुषों को फॉर्मल कपड़े पहनने होंगे। 

बता दें कि इसके पूर्व भी महानिदेशक के स्तर से कई बार कर्मचारियों से फॉर्मल कपड़े पहनने की हिदायत दी गई थी। जिसके बाद अब लिखित आदेश जारी किया गया है। कई कर्मचारियों का कहना है कि सोमवार से वो इस नियम का पालन जरूर करेंगे। जारी आदेश के अनुसार सोमवार से कोई भी अधिकारी व कर्मचारी जींस शर्ट में नहीं नजर आएगा। 

Post Top Ad