उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) हरदोई जिले के गन्ना किसान अरविंद सिंह और उनके भाई राजपाल पिछले 3 सालों से लगातार उन्नत गन्नों की खेती कर रहे हैं. अपनी खेती के दम पर उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके काम के मुराद हो गए. पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में दोनों किसान भाइयों से बात भी की थी. लगातार अपनी खेती के दम पर ये अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं और आस-पास के लोगों को वैधानिक खेती करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.
बता दें कि दोनों भाइयों की इस कामयाबी का सिलसिला कोरोना महामारी के वक्त शुरू हुआ था. जब पूरा देश इस बीमारी से जूझ रहा था उस समय दोनों भाइयों ने अपनी खेती पर पूरा ध्यान दिया और सही समय पर पेड़ी, सिंचाई और खाद देने से उनकी फसल ऐसी लहलहाई कि दूर-दूर से लोग देखने आने लगे. दोनों भाइयों ने 20 फीट ऊंचे गन्ने का उत्पादन किया. आस-पास के किसानों को तो छोड़िये दोनों भाइयों से मिलने शुगर मिल के मालिक भी आ चुके हैं.