# भारत ने ओडिशा तट पर 'प्रलय' मिसाइल का किया सफल परीक्षण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 7, 2023

# भारत ने ओडिशा तट पर 'प्रलय' मिसाइल का किया सफल परीक्षण


ओडिशा : (
मानवी मीडिया)  भारत ने आज ओडिशा के तट पर बैलिस्टिक मिसाइल ‘ प्रलय ‘ का सफल परीक्षण किया. सुबह करीब साढ़े दस बजे एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से प्रक्षेपित की गई मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया. यह मिसाइल सतह से सतह तक मार करने में सक्षम है. रक्षा अनुसंधान विकास संगठन  ने प्रलय को एक विकसित ठोस-ईंधन, युद्धक्षेत्र मिसाइल भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के ‘पृथ्वी रक्षा वाहन’ पर आधारित बताया है.

डीआरडीओ (DRDO) के एक सूत्र ने कहा भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली निर्देशित बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से प्रक्षेपित की गई मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया.

ट्रैकिंग डिवाइसेस की एक बैटरी ने तट रेखा के साथ इसके प्रक्षेप पथ की निगरानी की. इसके साथ ही बता दें कि इंपैंक्ट की जगह पर तैनात सेंसरों ने मिसाइल परीक्षण की सटीकता को भी नोट किया. बता दें कि डीआरडीओ की ये मिसाइल 350-500 km की कम दूरी की, सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है, जिसकी भार क्षमता 500-1,000 kg है.

Post Top Ad