दिल्ली : (मानवी मीडिया) प्रदूषण की वजह से इन दिनों दिल्ली-NCR जैसे शहरों में सांस लेना दूभर हो रहा है. हवा में घुला जहर हर सांस के साथ शरीर में जा रहा है और हमें बीमारी की ओर धकेल रहा है. हम बड़े तो किसी तरह से अपना बचाव कर लेते हैं, लेकिन बच्चों के लिए यह प्रदूषण बहुत ही घातक साबित हो सकता है. हम बड़ों की इम्युनिटी कुछ हद तक इस प्रदूषण को झेलने के लिए तैयार है
लेकिन बच्चे इस प्रदूषण के कारण बहुत जल्दी बीमार पड़ जाते हैं. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों में बहुत ही गंभीर स्तर का प्रदूषण है. ऐसे प्रदूषण में न सिर्फ बड़े-बुजुर्गों को सुरक्षित रखना चुनौती है, बल्कि बच्चों को इसके कुप्रभावों से बचाना भी बड़ा काम है. चलिए जानते हैं इतने अधिक प्रदूषण का बच्चों पर क्या असर पड़ता है.