दिल्ली : (मानवी मीडिया) फिनटेक फर्म भारत-पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है. इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट से वे और उनकी पत्नी माधुरी जैन देश के बाहर जाने वाले थे. जानकारी के मुताबिक वह अमेरिका के न्यूयॉर्क जा रहे थे.
इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया. बताया रहा है कि गुरुवार को अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन बाहर जाने का प्लान कर रहे थे. दरअसल इस बिजनेस कपल पर दिल्ली पुलिस की अपराधिक शाखा EOW) द्वारा लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया है. जिसके चलते उन्हें विदेश जाने से रोक दिया गया है.
हालांकि अशनीर ग्रोवर ने अपने और अपनी के पत्नी के विदेश जाने से रोके जाने पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि मई पर एफआईआर होने के बावजूद मुझे सुबह आठ बजे तक कोई समन नहीं मिला था.
बता दें कि इससे पहले जून के महीने में दिल्ली पुलिस की अपराधिक शाका ने इस कपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. तब बताया गया था कि भारत-पे चलाने वाली रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड (RIPL) को 81 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने और पैसों का गलत इस्तेमाल करने के मामले में यह FIR दर्ज की गई है. इस मामले की एफआईआर में अशनीर और माधुरी के परिवार के सदस्यों के भी नाम भी शामिल हैं.