उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) तस्वीर तेजी से बदल रही है। अब राजनीतिक गढ़ के साथ-साथ लखनऊ धीरे-धीरे औद्योगिक गढ़ भी बनता जा रहा है। इसी के साथ औद्योगिक राजधानी का तमगा कानपुर से खिसकता जा रहा है। केंद्रीय एमएसएमई विभाग के मुताबिक यूपी में छोटी इकाइयों की संख्या सबसे ज्यादा लखनऊ में हो गई है।
दूसरे नंबर पर गाजियाबाद आ गया है और कानपुर तीसरे स्थान पर सरक गया है। पूरे यूपी में कुल 19.32 लाख से ज्यादा एमएसएमई इकाइयां है। एमएसएमई इकाइयों की संख्या के मामले में लखनऊ नंबर वन हो गया है। लखनऊ में 1.11 लाख इकाइयां हैं।
गाजियाबाद में 1.03 लाख इकाइयां हैं तो कानपुर में 82 हजार से ज्यादा इकाइयां हैं। प्रदेश में केवल गाजियाबाद और लखनऊ ही दो जिले हैं जहां छोटी इकाइयों की संख्या एक लाख से ज्यादा है। इससे पहले एमएसएमई इकाइयों की संख्या सबसे ज्यादा कानपुर में थी।