(मानवी मीडिया) : इजरायल-हमास के बीच छिड़ी जंग को करीब डेढ़ महीने हो चुके हैं. जिसमें हजारों की संख्या में लोग मारे गए है. लाखों लोग इस युद्ध में बेघर हो गए हैं. इजरायली सेना हमास के क्रूर आतंकी हमले का लगातार जवाब दे रही है. पिछले 44 दिनों से आईडीएफ के सैनिक गाजा पट्टी पर बम बरसा रहे हैं. इजरायली सेना के हमले में सबकुछ खो चुके गाजा पट्टी के नागरिकों के लिए एक बार फिर से भारत ने मानवीय मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
भारत ने रविवार (19 नवंबर) को मानवीय मदद की दूसरी खेप को रवाना किया है. जिसकी जानकारी विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दी है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि “हम फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखे हुए हैं. विदेश मंत्री ने कहा, “32 टन राहत सामग्री लेकर भारतीय वायु सेना का दूसरा सी-17 विमान मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ.”