उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पनौती बयान के बाद लगातार भाजपा की ओर से उन पर हमला बोला जा रहा है. बीजेपी नेता राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उनको बच्चा कहा है. उन्होंने अपने एक एक्स पोस्ट में पारलेजी बिस्कुट के पैकेट पर बने बच्चे की जगह पर राहुल गांधी की तस्वीर लगाई है और कहा है, “राहुल गांधी अभी भी मानसिक रूप से बच्चे हैं.”
औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर पलटवार किया है. एक्स पर किए गए पोस्ट में मंत्री नन्दी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए लिखा है, “मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले कांग्रेस के राजकुमार ओबीसी वर्ग और साधारण परिवार से आने वाले एक व्यक्ति जो देश के प्रधानमंत्री हैं, इसे वो पचा नहीं पा रहे हैं.” उन्होंने कहा, “राहुल गांधी बार-बार और हर बार साबित करते हैं कि वो मानसिक रूप से अभी बच्चे ही हैं. हिंदुस्तान को चाहने वाला हर व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री को सर आंखों पर बैठाता है. प्रधानमंत्री के लिए ऐसे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग उनकी दुर्बुद्धि और मानसिक दिवालियापन का प्रमाण है.