लखनऊ : (मानवी मीडिया) राजधानी स्थित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में तैनात डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगा है। पहले एक डॉक्टर पर मरीज से पैसा लेकर इलाज करने का आरोप लगा। उसके बाद मामले की जांच कर रहे डॉक्टर पर मरीज से अभद्रता करने का आरोप लग रहा है। मरीज से अभद्रता के मामले में एक बार फिर अस्पताल प्रशासन से शिकायत हुई है। मरीज के बेटे का आरोप है कि जांच कर रहे डॉक्टर शिकायत वापस करने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर अभद्रता पर उतर आये और उल्टा सीधा कहने लगे।
दरअसल, रीता सोनकर नाम की मरीज को गर्भाशय में गांठ थी। इलाज के लिए परिजनों ने सिविल अस्पताल में तैनात डॉक्टर को दिखाया था। आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज के नाम पर पांच हजार रूपये की मांग की। रूपये देने के बाद सर्जरी की। इस पूरे मामले की मरीज ने बाद में शिकायत की। शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में जांच समिति का गठन कर दिया। आरोप है कि जांच टीम इस मामले में शिकायत वापस लेने का मरीज पर दबाव बना रही है। मरीज ने जब शिकायत वापस लेने से मना किया तो उसके साथ अभद्रता की गई।