तेलंगाना : (मानवी मीडिया) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार अकबरुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद के ललिता बाग में एक राजनीतिक रैली के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर को धमकी दे दी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. टकराव तब हुआ जब इंस्पेक्टर ने ओवैसी से आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने का अनुरोध किया. बताया गया कि मंच पर पुलिस इंस्पेक्टर ने भाषण रोकने के लिए कहा. इसके बाद ओवैसी भड़क गए.
बता दें कि एक भाषण के दौरान, अकबरुद्दीन ओवैसी ने कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता के अनुसार आवंटित समय को पार कर लिया था. जिसके बाद पुलिस निरीक्षक को हस्तक्षेप करना पड़ा और उनसे अपना संबोधन समाप्त करने का अनुरोध किया. इसके बाद अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुलिस इंस्पेक्टर को धमकाते हुए कहा कि अगर वह अपने समर्थकों की तरफ इशारा कर दें, तो उन्हें यहां से दौड़कर भागना पड़ेगा. जूनियर ओवैसी ने कहा, “आपको क्या लगता है कि चाकुओं और गोलियों को खाने के बाद मैं कमजोर हो गया हूं. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि अभी भी मेरे भीतर बहुत हिम्मत है. अभी पांच मिनट बाकी हैं और मैं अभी पांच मिनट बोलूंगा.”