चेन्नई : (मानवी मीडिया) थलपति विजय की सुपरहिट फिल्म ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, लेकिन अब इस फिल्म में नजर आए एक्टर मंसूर अली खान और साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के बीच एक आपत्तिजनक बयान को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है.
21 नवंबर को मंसूर अली खान चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने कहा कि वह अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे. उनके भाषण के बाद, नादिगर संगम (फिल्म संस्था) ने उनके कमेंट के लिए उन पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं, तृषा के सपोर्ट में आए ‘लियो’ के एक्टर-डायरेक्टर लोकेश कनगराज, चिरंजीवी और कई अन्य लोगों ने मंसूर अली खान की आलोचना की है. दूसरी तरफ तृषा ने भविष्य में कभी भी मंसूर के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करने की कसम खाई है
ये पूरा विवाद उस समय शुरू हुआ जब अपने एक बयान में मंसूर अली खान ने कहा कि वह ‘लियो’ का हिस्सा हैं, लेकिन तृषा के साथ उनका कोई ‘रेप’ सीन नहीं है. उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर कहा कि उन्होंने उनके साथ ‘बेडरूम सीन’ करने का मौका गंवा दिया. एक्टर के इस बयान के बाद बवाल मच गया और तृषा ने अपने एक स्टेटमेंट में मंसूर को खूब खरी खोटी सुनाई. वहीं, विवाद बढ़ने के बाद नादिगर संगम द्वारा अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किए जाने के बाद 21 नवंबर को मंसूर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. उन्होंने कहा कि जब उन्हें एहसास होगा और वह अपनी गलती के लिए माफी मांगेंगे तो वे इसे वापस ले लेंगे.