# राजभवन में राज्यपाल से मिले दलितों-मलिन बस्तियों के बच्चे, दिनभर किया भ्रमण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 4, 2023

# राजभवन में राज्यपाल से मिले दलितों-मलिन बस्तियों के बच्चे, दिनभर किया भ्रमण


लखनऊ : (मानवी मीडिया)  200 किलोमीटर दूर प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दलित एवं मलिन बस्तियों के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए घर से बाहर निकलना, वाटर पार्क में जॉकर मस्ती करना और राजभवन में राज्यपाल का मेहमान बन कर राज्यपाल से मिलना किसी सपने से कम नहीं था, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सपने को हकीकत में बदलते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र की 51 दलित एवं मलिन बस्तियों के बच्चों एवं उनके अभिभावकों समेत करीब 900 लोगों को राजभवन का मेहमान बनाया।

मंत्री नन्दी के नेतृत्व में झुग्गी झोपड़ी के सैकड़ो बच्चों ने राजभवन में भ्रमण के साथ ही राज्यपाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। राज्यपाल ने भी दलित एवं मलिन बस्ति के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के प्रति पूरा स्नेह बरसाते हुए उन्हें दिन भर राजभवन में एक-एक स्थान का भ्रमण करने की इजाजत दी। राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल का परम स्नेह, राजभवन का वैभव और शानदार सजावट एवं व्यवस्था देख छोटे-छोटे बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। जिन बच्चों के लिए अपने जनपद में किसी बड़े आदमी के बंगले में जाकर वहां मस्ती करना सपना था, उन बच्चों को जब उत्तर प्रदेश में संविधान के सर्वोच्च स्थान राजभवन में मस्ती करने और बहुत कुछ जानने, व समझने का मौका मिला तो फिर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Post Top Ad