मुंबई : (मानवी मीडिया) नौसेना की ट्रेनी अग्रिवीर युवती की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि नौसेना में ट्रेनिंग ले रही 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती का किसी साथ अफेयर था। उसकी खुदकुशी के पीछे यही वजह हो सकती है। जानकारी के मुताबिक युवती ने बेसिक ट्रेनिंग पूरी कर ली थी और इसके बाद 15 दिनों की ट्रेनिंग के लिए उसे आईएनएस हमला पर भेजा गया था। पुलिस ने बताया कि युवती के पास से किसी तरह का सूइसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
मालवानी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती केरल की रहने वाली थी। वह 15 दिन पहले ही मुंबई आई थी। नेवी हॉस्टल में वह 20 अन्य ट्रेनी लड़कियों के साथ रहती थी। सुबह करीब साढ़े 10 बजे जब उसकी रूममेट कमरे में पहुंची तो देखा कि वह पंखे से लटक रही है।
पुलिस ने युवती की साथियों और रिश्तेदारों का भी बयान लिया है। हालांकि ऐसा कदम उठाने के पीछे स्पष्ट कारण का पता नहीं चला है। पुलिस का कहना है कि हर संभव ऐंगल से मामले की जांच की जाएगी।