आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एंड वैलनेस केंद्र का नाम बदला, अब कहलाएंगे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 26, 2023

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एंड वैलनेस केंद्र का नाम बदला, अब कहलाएंगे

 


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का नाम बदल दिया है। अब इन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है, जिसमें हेल्थ सेंटरों का नाम बदलने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने राज्यों को आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र के पोर्टल पर नए नाम वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तस्वीरें अपलोड करने को कहा है। जानकारी के मुताबिक, नए नाम वाले एबी-एचडब्ल्यूसी की नई टैगलाइन आरोग्य परमं धनम होगी।

भारत सरकार की योजना के तहत संचालित हेल्थ और वेलनेस केंद्रों का नाम बदलने के संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक चांगसन ने कहा कि बीते पांच साल में देशभर में 1.6 लाख से अधिक आयुष्मान भारत हेल्थ-वेलनेस केंद्रों की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना के तहत इन केंद्रों पर पर्याप्त दवाएं, स्वास्थ्यकर्मी, जांच की व्यवस्था और बुनियादी स्वास्थ्य संरचना का इंतजाम किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने नाम बदले जाने के कारणों को रेखांकित करते हुए बताया कि आयुष्मान भारत का सपना साकार करने के मकसद से इन केंद्रों का नाम बदलने का फैसला लिया गया है। रीब्रांडिंग प्रक्रिया के कार्यान्वयन के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे गए पत्र के मुताबिक सक्षम प्राधिकारी ने आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का नाम बदलने का फैसला लिया है।अब इन केंद्रों के नाम ‘आरोग्य परमं धनम्’ टैगलाइन के साथ ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ किया जाएगा।

Post Top Ad