बेंगलुरु मेट्रो में महिला से छेड़छाड़, चीखती रही पीड़िता - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 22, 2023

बेंगलुरु मेट्रो में महिला से छेड़छाड़, चीखती रही पीड़िता


बेंगलुरु : (
मानवी मीडिया)  आईटी शहर के तौर पर पहचान रखने वाले बेंगलुरु में एक महिला के साथ दिल दहलाने वाली घटना हुई है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उसकी दोस्त ने ये जानकारी दी है. सोशल माीडिया पर पोस्ट की गई इस जानकारी के मुताबिक, मेट्रो में यात्रा के दौरान भीड़ बढ़ने के बाद एक शख्स ने उसे पीछे से पकड़ लिया. जिसके बाद महिला चिल्लाने लगी, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी शख्स वहां से फरार हो गया.

पीड़ित महिला की एक दोस्त ने इस घटना को रेडिट  पर शेयर किया है. जिसमें उसने बताया कि उसकी दोस्त कॉलेज जाने के लिए हमेशा बस से सफर करती थी, लेकिन सोमवार को उसने मेट्रो ली थी. मेट्रो में मैजेस्टिक में ज्यादा भीड़ हो गई और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई. इसी बीच किसी ने उसकी दोस्त को पीछे से पकड़ लिया. जब उसकी दोस्त को असहज महसूस हुआ तो वह पीछे मुड़कर देखने लगी. पीछे एक लाल शर्ट में युवक खड़ा हुआ था. जिसने उसे पकड़ रखा था. उसके शोर मचाने पर वह युवक वहां से भीड़ का फायदा उठाकर गायब हो गया.

रेडिट पर पोस्ट शेयर करने वाले यूजर ने लिखा है कि जिस महिला पर भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी थी, उसने भीड़ को मेट्रो में अंदर जाने दिया. इस मामले में कार्रवाई के लिए कहां शिकायत करूं? क्या मेट्रो के अंदर और स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं? इसकी फुटेज देखने के लिए क्या करना होगा? इसपर एक अन्य यूजर ने लिखा है कि “”मैं इस मेट्रो में काम करता हूं. यदि आप शिकायत दर्ज कराते हैं तो कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि मेट्रो पूरी तरह से सीसीटीवी निगरानी में है और @cpronammametro को टैग करके शिकायत ट्वीट करें. इसके बाद किसी को भी इसका सामना करना पड़े तो स्टेशन प्रबंधक से संपर्क करें, वे मदद करेंगे.”

Post Top Ad