लखनऊ : (मानवी मीडिया) पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसएस के लिए जासूसी करने के मामले में यूपीएटीएस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग धन लेकर सेना से जुड़ी संवेदनशील व प्रतिबंधित जानकारियां आईएसआई को भेजा करते थे। आरोपी अमृत गिल (25) को पंजाब के भटिंडा से 23 नवंबर को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया गया था।
वहीं, आरोपी रियाजुद्दीन निवासी गाजियाबाद को पूछताछ के लिए बुलाया गया था जिसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में सामने आया कि रियाजुद्दीन (36) के खातों में अज्ञात स्रोतों से मार्च 2022 से अप्रैल 2022 के बीच लगभग 70 लाख रुपये आए जिसे अलग-अलग खातों में भेजा गया। इसी क्रम में आईएसआई को सूचना भेजने वाले ऑटो चालक अमृत गिल को भी बैंक ट्रांसफर के जरिए आर्थिक सहयोग दिया गया।
रियाजुद्दीन व इजहारुद्दीन की मुलाकात राजस्थान में हुई थी तबसे यह आईएसआई के लिए काम कर रहे थे। अमृत गिल द्वारा पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी को भारतीय आर्मी टैंक की सूचनाएं दी गईं। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।