(मानवी मीडिया) : सहारा समूह के प्रमुख सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन पर पूरा सहारा परिवार और देश स्तब्ध और दुखी है. अब वह आवाज जो लोगों को प्रेरित करती थी और युवाओं को नई दिशा दिखाती थी, भले ही सुनाई नहीं देगी, लेकिन उनके संघर्ष मयी जीवन की कहानी हमेशा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. किस तरह से उन्होंने चंद रुपयों से एक बड़ा उद्योग स्थापित किया और किस तरह से उन्होंने लाखों लोगों को रोजगार दिया,
सब अब फिल्म के जरिए युवाओं तक जल्द ही पहुंचेगा, क्योंकि उनके जीवन पर अब बायोपिक बनने जा रही है.मीडिया सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में सहाराश्री के जीवन और उपलब्धियों को दिखाया जाएगा और युवाओं को बताया जाएगा कि, कैसे उन्होंने प्रतिष्ठित सहारा इंडिया परिवार की स्थापना की और देश की प्रगति में योगदान दिया. फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान देंगे और इसके बोल गुलजार लिखेंगे. खबरों के मुताबिक, इस फिल्म को ऋषि विरमानी, संदीप सिंह और सुदिप्तो सेन ने मिलकर लिखा है. हालांकि अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर पूरी डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन इस बायोपिक की शूटिंग अगले साल शुरू होने को लेकर खबर सामने आ रही है.