पद्मनाभ आचार्य के निधन पर पूर्व राज्यपाल राम नाईक की श्रद्धांजलि - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 10, 2023

पद्मनाभ आचार्य के निधन पर पूर्व राज्यपाल राम नाईक की श्रद्धांजलि

 लखनऊ (मानवी मीडिया) पद्मनाभ आचार्य के निधन पर पूर्व राज्यपाल राम नाईक की श्रद्धांजलिश्री

“ईशान्य भारत को पूरे देश से जोड़नेवाला अहं शख्स अब नहीं रहा, ईशान्य भारत के युवाओं को देश के युवाओं के समकक्ष बनाने में स्व. पद्मनाभ आचार्य  का महत्वपूर्ण योगदान रहा”, इन शब्दों में  उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल  राम नाईक ने श्री पद्मनाभ आचार्य को अपने श्रद्धा सुमन अर्पण किए.

(छायाचित्र : स्व.पद्मनाभ आचार्य, सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत व राम नाईक) 

“कर्नाटक से मुंबई आकार शुरू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का काम करनेवाले श्री पद्मनाभ आचार्य जी का व मेरा लगभग 70 वर्षों से स्नेह था. आगे चल कर यद्यपि हमने भारतीय जनता पार्टी में मिल कर काम किया; उन्होंने ईशान्य भारत जाकर वहाँ की जनता से जो रिश्ता बनाया वह अपने आप में विशेष और अनोखा था.  उनकी प्रगति के लिए पद्मनाभ  ने जो सराहनीय प्रयास किए उनका उचित सम्मान  राष्ट्रपति  ने स्व. पद्मनाभ जी को मणिपूर, नागालँड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा व आसाम का राज्यपाल बना कर किया,” ऐसा भी श्री नाईक ने कहा.

“मुंबई में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भाजपा, इनके साथ ही साथ वें जिस संस्थान के अध्यक्ष थे वह विद्यानिधी शिक्षा संस्था स्व. पद्मनाभजी के कार्य का सदैव निरंतर स्मरण करेगी. मुंबई में इस्कॉन स्थापित करने में प्रभुपाद स्वामी व उनके शिष्यों को स्व. पद्मनाभ आचार्य जी ने जो सहयोग किया उसके कारण मुंबई उन्हें कभी भी भूल नहीं सकती. स्व. पद्मनाभ  को मेरे शतश: नमन” इन शब्दों में  श्री नाईक ने अपना शोक जताया. 

Post Top Ad