सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि छुट्टा पशुओं के लिए भाजपा सरकार स्पष्टीकरण दे। उन्होंने लिखा कि भाजपा शासन में कितने लोग छुट्टा पशुओं की वजह से मारे गये या घायल हुए – छुट्टा पशुओं के कारण जिनकी मौत हुई, उनमें से कितनों को मुआवज़ा दिया गया और कितना दिया गया
उन्होंने आगे कहा कि जो गौशालाएं खोली गयीं हैं उनमें कुल कितने छुट्टा पशु हैं, गौशालाओं के काम का आकलन कब किया गया और उसके क्या परिणाम निकले। अधिकतर गौशालाओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई की गई। सपा मुखिया ने लिखा कि इस समस्या से निपटने के लिए नियुक्त किये गये अधिकारियों ने क्या किया। उन्होंने कहा चुनाव के बाद इस समस्या का पंद्रह दिन में समाधान निकालने की जो बात की गयी थी वह वचन था या जुमला। इसके साथ अखिलेश यादव ने छुट्टा घूम रहे 2500 यमराज नामक एक समाचार की कटिंग भी पोस्ट की है।