लखनऊ (मानवी मीडिया) अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय की अगुवाई में होने वाले छठ महापर्व एवं छठ पूजा की तैयारी की आज समीक्षा की गई. छठ महापर्व 19-20 नवंबर को मनेगा, इस दौरान लक्ष्मण मेला मैदान गोमती तक लखनऊ में होने वाले छठ पूजा के मद्देनजर लखनऊ के जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी विभागों को आवश्यक कार्रवाही के लिए निर्देश दिए.
अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि लखनऊ में होने वाली छठ पूजा लगभग 110 जगहों पर बड़ी संख्या में होती है. बहुत-से लोग अपने घरों में या अगल-बगल के पार्कों में गड्ढा खोदकर उसमें पानी डालकर छठ पूजा करते हैं. प्रभुनाथ राय ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि जिले में कई स्थानों पर पानी की व्यवस्था नहीं है, वहां पर लोग इस पूजा के लिए खुद ही व्यवस्था करते हैं.
छठ पूजा पर सरकार से राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग
अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से छठ पूजा पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की भी मांग की है. उनका कहना है कि छठ पूजा प्रदेश में लोकप्रिय है. यह त्यौहार बिहार और उत्तर प्रदेश में ही नहीं लगभग पूरे विश्व में, जहां पूर्वांचल के लोग गए हैं, वहां भी मनता है. बीते 30-40 वर्षों में छठ पूजा मॉरीशस सूरीनाम फिजी गुवाना ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड सिंगापुर समेत विश्व के लगभग 80 देशों में आयोजित की जाती रही है.